अटल आवासीय विद्यालय
लॉग इन
विशेषतायें


पंजीकृत निर्माण श्रमिक परिवारों के बच्चों और कोविड-१९ ने अपना सब कुछ गँवा बैठे बच्चों के भविष्य के संवारने का दयित्व लिया है अटल आवासीय विद्यालय ने |इस लक्ष्य को प्राप्त करने की राह आसान नहीं रहने वाली है| इन बच्चों को मुख्य धारा में सम्मिलित करने के लिए और बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए सुविधाओं का भी बिशेष ध्यान रखा गया है |


निशुल्क आवासीय सी०बी०एस०ई० विद्यालय
एक करोड़ निर्माण श्रमिक परिवार के बालक बालिकाओं को गुणवत्तापरक शिक्षा निशुल्क प्रदान करने के लिए समस्त अटल आवासीय विद्यालयों को शीघ्र ही सी०बी०एस०ई० से संबंद्ध कराया जायेगा|

बच्चों का सर्वांगीण विकास
पढाई के साथ- साथ पाठ्येतर (अतिरिक्त शैक्षणिक) गतिविधिया भी कराई जाएंगी पाठ्येतर गतिविधिया छात्रों के जीवन और भविष्य मके महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है |विविध समूहों के संपर्क में आने से छात्रों को सामाजिक रूप से बुद्धिमान और जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद मिल सकती है|

एकेडिमिक करीकुलम(केंद्रीय एकेडिमिक टीम द्वारा निर्मित ) एवं तकीनी से परिपूर्ण करीकुलम
यहाँ शिक्षा एवं अवस्थपना की सुविधाएँ बेहतर होंगी यह एक सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की तरह रहेगा | विषय के बारे में तकनीकी जानकारी देने के लिए कम्प्युटर,रसायन विज्ञान,भौतिक विज्ञानं,जीव विज्ञान,गणित एवं भूगोल बिषयो के लिए लैब भी बनवाई जाएंगी|

हरियाली से परिपूर्ण विद्यालय कैंपस
विद्यालय के परिवेश को स्वास्थ्यवर्धक और सकारात्मक बनाने के लिए प्रचुर मात्रा में पेड़-पौधे लगाये जाएंगे|हरियाली से परिपूर्ण वातावरण बच्चों को पढ़ने के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा |





Copyright © 2023-2024 Conceptualised byTechnosys Services on behalf of UPDESCO.. Rights Reserved